पतरातू डैम
पतरातू डैम रांची से करीब 35 किलोमीटर दूर एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है। पतरातू डैम का निर्माण पतरातू थर्मल प्लांट को पानी पहुंचाने के लिए किया गया था। इस डैम में नलकार्नी नदी और आस पास के झरनो से पानी जमा किया जाता है। इस जगह पर वैसे तो सालो भर भीड़ होती है, पर सर्दी के मौसम में भीड़ बहुत ज्यादा होती है। इसका सबसे बड़ा कारण है यहाँ की खूबसूरत नज़ारे , खाने पिने के बढ़िया इंतेज़ाम। बांध के नजदीक पंचवाहिनी मंदिर एक प्राचीन मंदिर है और इसके धार्मिक मूल्य के लिए महत्वपूर्ण है। पतरातू डैम में कई फिल्मो की शूटिंग भी हो चुकी है। ये जगह फिल्म इंडस्ट्री के लोगो को बहुत पसंद आती है। इस जगह में पहाड़ की खूबसूरती, डैम, घाटी सब कुछ एक साथ एक ही जगह पर मिल जाते हैं।
फिल्मों की शूटिंग होने से हमारे झारखंड सरकार को फायदा हो रहा है और यहां के स्थानीय कलाकारों को। होटल व ट्रैवल के क्षेत्र में भी रोजगार की संभावना बढ़ी है तो पर्यटक भी अब यहां आ रहे हैं। अब रिजार्ट बन जाने से यहां ठहरने की भी व्यवस्था हो गई है।
झारखंड का पर्यटन विभाग 134 करोड़ रुपए से समूचे इलाके को शानदार टूरिस्ट डिस्टिनेशन के रूप में विकसित कर रहा है।
कैसे पहुंचें
बाय एयर
देश के अन्य प्रमुख शहरों से पतरातू तक कोई नियमित उड़ान नहीं है। निकटतम हवाई अड्डा रांची हवाई अड्डा है।आप यहाँ से प्राइवेट कैब लेकर पतरातू डैम पहुंच सकते है।
ट्रेन द्वारा
नियमित ट्रेनों के माध्यम से देश के अन्य प्रमुख शहरों से पतरातू अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है। आप पतरातू रेलवे स्टेशन उतारकर आसानी से पहुंच सकते है।
सड़क के द्वारा
अगर आप बाहर स्टेट से आ रहे है तो नजदीकी स्टेशन उतरकर कैब लेकर सड़क मार्ग से जा सकते है। रांची से दुरी 35 , रामगढ से दुरी 21 किलोमीटर है।
अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो कमेंट करे।